पटना। गांधी मैदान में आज से प्रारंभ हुए अनुआनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले मुकाबले में बीआरसी दानापुर ने मगध सॉकर एफसी को 4-1 से पराजित किया।
पटना फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा अनुआनंद फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हो रहे इस लीग का पहला मुकाबला पूल बी का खेला गया। मैच के रेफरी दिवाकर कुमार के सिटी बजते ही गेंद बीआरसी गोल क्षेत्र में पहुंच गया और अप्रत्याशित ढ़त से पहले मिनट में ही मैच का पहला गोल मगध सॉकर के लिए राधा रमण ने दाग कर बीआरसी के खेमे में खामोशी ला दी। मैदान पर मौजूद दर्शक भी सन्नाटे में चले गए, लेकिन पिछड़ते ही बीआरसी के खिलाड़ी कंबाइंड हो आक्रामक ढ़ग से खेलने लगे। नतीजा ताबड़तोड़ हमाल होने लगा। खेल के 22वें मिनट में बीआरसी के लिए नवाजशरीफ ने गोल दाग कर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया। फिर 24वें मिनट में शशिकांत चौहान ने दूसरा गोल दाग कर बीआरसी को मध्यांतर तक 2-1 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में बीआरसी के खिलाड़ियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 45वें मिनट पर शशिकांत चौहान और 46वें मिनट पर गुलशन कुमार ने गोल दाग कर बीआरसी को 4-1 से आगे कर दिया। बढ़त लेनेके बाद बीआरसी के खिलाड़ी गोल दागने की बजाए अभ्यास करने लगे। दूसरे हाफ में बीआरसी के गोल क्षेत्र में चार बार ही गेंद आया। इस तहर से यह मैच 4-1 से जीत लिया। मगध सॉकर के मो ओशामा को पीला कार्ड दिखाया गया। लीग के पहले मैच में दिवाकर रेफरी थे जबकि कैलाश प्रसाद, सत्येंद्र कुमार और मनोज कुमार सहायक रेफरी थे।
मैच प्रारंभ होने से पूर्व इस लीग का उद्घाटन दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अनुआनंद फाउंडेशन के चेयरमैन विमल कुमार, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पुतुल फाउंडेशन के सचिव मनीष वर्मा, पटना के पूर्व मेयर श्यामबाबू राय, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती, पीएफए के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर किया। सभी का स्वागत पीएफए के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने किया जबकि सचिव गोपीनाथ दत्ता ने धन्यवाद व्यक्त किया।
मंचासीन अतिथियों को अनुआनंद फाउंडेशन के चेयरमैन विमल कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बीपीए अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी को स्पोट्र्स प्रोमोटर का अवार्ड से इस मौके पर नवाजा गया। समारोह में बिहार मलखंभ संघ के उपाध्यक्ष पीआरके सिन्हा, अजय सिन्हा, अनीस कुमार, श्याम बाबू यादव इत्यादि मौजूद थे।
कल का मैच
दोपहर दो बजे-पटना एकेडमी बनाम मुसल्लहपुर एफसी
साढ़े तीन बजे से-पार्क माउंट एफसी बनाम इंपीरियल एफसी