पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के डीएसए ग्राउंड मैदान पर चल रही पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब ने जीत स्पोर्टिंग क्लब को 52 रन से हरा कर पूरे अंक हासिल किये।
जीत स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। ब्राइट स्टार पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 6 विकेट पर 160 रन बनाए। विकास कुमार पप्पू ने 55 रन, ऋतिक ने 33 रन, सागर बर्मण ने 23 रनों योगदान दिया। अभिषेक ने 4 ओवर 35 रन देकर 4 विकेट, संदीप 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतर जीत स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 18.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 108 रन बनाए। शादाब उर्फ जानू ने 32 रन, ऋषभ अग्रवाल ने 19 रन एवं अंकित ने 17 रन बनाये। प्रदीप ने 4 ओवर मै 27 रन देकर 4 विकेट, विजय ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, अरसलान हलीम उर्फ बादशाह 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिया। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के विकाश कुमार पप्पू रहे। मैच के निर्णायक काजल पोद्दार एवं विमल मुकेश जबकि स्कोरर विकल्प कुमार थे।
24
previous post