लातेहार, 18 अक्टूबर। लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग का तेरहवां मैच लातेहार जांबाज तथा लातेहार इंडियन के बीच खेला गया। लातेहार इंडियन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन किया। धनंजय पांडेय ने 58, अमोस एक्का ने 50 तथा रौशन कुमार ने 12 रन का योगदान दिया। लातेहार जांबाज की ओर से बलराम तथा उज्ज्वल ने तीन-तीन तथा अमन कुमार ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार जांबाज ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। जिसमें न्यूटन आनंद ने 19, अजय साहू ने 45, जैकी ने 30 तथा श्रवण महली ने 22 रन योगदान दिया। इंडियन की ओर से आदर्श विशाल ने 3, धीरेंद्र सुरावर ने 2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच लातेहार इंडियन के आमोष एक्का को चुना गया। मैच के अंपायर कुमार शानू तथा आर्यन तिवारी थे। जबकि स्कोरिंग प्रताप ने किया।
वही चौदहवां मैच लातेहार बुल्स तथा लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें लातेहार बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5विकेट खोकर 131 रन बनाया। जिसमें राजा बाबू ने 40, आनंद कुमार सिंह ने नाबाद 50 तथा जयदेव ने 18 रन का योगदान दिया। लातेहार रॉयल्स की ओर से आकाश कुमार महतो तथा मुज्जफर आलम ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी लातेहार रॉयल्स ने 16वें ओवर में ही 83 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। जिसमें विकास पांडेय तथा राजा तिवारी दोनों ने सर्वाधिक 20-20 रन का योगदान दिया।
लातेहार बुल्स की ओर से रामकुमार सहनी ने 3, शनि सचिन तिवारी तथा राकेश साहू ने दो-दो विकेट विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच लातेहार बुल्स के शनि सचिन तिवारी चुने गए। मैच के अंपायर कुमार शानू तथा प्रशांत कुमार सिंह थे। जबकि स्कोरिंग शिवांश सिंह राठौर ने किया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।