पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय गुलाब बाग में स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में चल रही जय सिंह मेमोरियल 41वीं जिला क्रिकेट लीग में ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने जीत स्पोर्ट्स क्लब को दो विकेट से हराया।
जीत स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जीत स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के ऋषभ अग्रवाल ने 19 रन एवं अभय ने 14 रन बनाए।
ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब की ओर से आनंद ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 एवं विजय ने 4.2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट, आशुतोष ने 3 ओवर मैं 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।
95 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब की टीम महज 27.4 ओवर में अपने 08 विकेट खोकर केवल 96 रन बना कर मैच जीत लिया।
ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब की ओर से जितेंद्र ने 19 रन एवं आशुतोष ने 16 रन बनाए।
जीत स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की तरफ से कासिफ 6 ओवर में 31 रन देकर 03 विकेट एवं विजय ने 5 ओवर 06 रन देकर 02 विकेट हासिल किया।
ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 2 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब के ऑल राउंडर आशुतोष बने।
इस मैच के निर्णायक जिला पैनल अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं जिला पैनल सागर दास एवं स्कोरर विकल्प झा थे।