पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के डीएसए मैदान पर चल रही 40वीं पूर्णिया जिला सबजूनियर क्रिकेट लीग मेंब्रह्मोस क्रिकेट क्लब और सनराइज क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप डी को दो विकेट से जबकि सनराइज क्रिकेट क्लब ने ग्लैक्सी स्पोर्टिंग को सात विकेट से पराजित किया।
पहला मैच
पीडीसी सीसी ‘डी ‘ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग कैंप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 101रन बनाए। अशर ने नाबाद 27 रन, अनिकेत ने 9 रन बनाए। युवराज ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो, शुभम, शिवम, प्रियांशु ने एक – एक विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब की टीम के बल्लेबाज 19.5 ओवर सभी विकेट खोकर 102 रन बना ली। अमन ने 28 रन, आयुष ने 18 रन एवं ओम ने 11 रन बनाए। आयन ने 04 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट, वसीम ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अशर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक हिमांशु पॉल, रितु राज एवं स्कोरर विकल्प कुमार थे।
दूसरा मैच
ग्लैक्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ग्लैक्सी स्पोर्टिंग ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 60 रन बनाए। प्रज्ञा ने 7 रन, नाज ने 5 रन बनाए। गोलू कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज ने महज 9 ओवर में सभी 3 विकेट 61 रन बना कर जीत ली। सनराइज के मशीर ने नाबाद 15 रन व अंकित ने नाबाद 9 रन बनाए। कोमल ने 3 ओवर में10 रन देकर एक विकेट एवं शैलेजा ने 2 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट हासिल किए। प्लेयर ऑफ द मैच सनराइज क्रिकेट क्लब क़े गोलू कुमार रहे। मैच के निर्णायक रितु राज व प्रेम प्रकाश एवं स्कोरर विकल्प कुमार थे।
कल का मैच-सीनियर डीवीजन: सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब बनाम ग्लैक्सी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब