बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमीयर लीग का दूसरा लीग मैच बीपी रॉयल्स और तेघरा वारियर्स के बीच खेला गया
बीपी रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाये। तौफीक ने 40, शुभम कुमार ने 21 रन बनाए
तेघड़ा की ओर से आशुतोष नंदन ने तीन और अनुराग ने 2 विकेट प्राप्त किया।
इसके उपरांत बीपी रॉयल्स ने तेघड़ा को 30 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच बीपी रॉयल्स के अमन सिंह को बिहार क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने प्रदान किया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान, निराला, विवेक दीपक, मो सोहेल, मो जीशान, ललन प्रसाद सिंह, सुधीर गुप्ता, मो शकील, प्रेम रंजन पाठक, पप्पू कुमार, सनोज कुमार मौजूद थे।