26 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

Boxing : साक्षी चौधरी एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में

अम्मान (जोर्डन)। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ने एशियाई बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफायर्स में बुधवार को यहां एशियाई रजत पदक विजेता और चौथी वरीयता प्राप्त निलावन टेकसुएप को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।


दो बार की युवा विश्व चैम्पियन 19 साल की भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता थाईलैंड की खिलाड़ी को 4-1 के खंडित फैसले से हराया।

अंतिम आठ में उनका सामना कोरिया की इम एइजी से नौ मार्च को होगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाज तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

मुकाबले के शुरुआती दौर में साक्षी ने अपना दबदबा बनाया लेकिन टेकसुएप ने दूसरे दौर में पलटवार कर साक्षी को बैकफुट पर धकेल दिया। साक्षी ने आखिरी तीन मिनट में आक्रामक रूख अख्तियार कर थाईलैंड की मुक्केबाज को संभलने का मौका नहीं दिया ।

साक्षी ने बाउट के बाद कहा, मैंने जबावी हमला करने की रणनीति अपनायी और मुझे लगता है कि उसके पास इसका कोई तोड़ नहीं था। मेरे कोचों ने मुझे रणनीति पर बने रहने को कहा था और मैंने ऐसा ही किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights