पटना,23 सितंबर। भागलपुर में आयोजित 15वीं बिहार राज्य जूनियर & सब जूनियरबॉक्सिंग चैंपियनशिप (15th Bihar State Junior & Sub Junior Boxing Championship) में मेजबान भागलपुर ने 32 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शेखपुरा 24 अंकों के साथ दूसरा स्थान तीसरे स्थान पर मुंगेर ( 21 अंक) की टीम रही।
इस प्रतियोगिता में बिहार के 21 जिला से लगभग 200 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बॉक्सिंग बिहार एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह एवं विजय कुमार यादव (भागलपुर के समाजसेवी), गौतम कुमार, विक्रम कुमार, संतोष शाह (समाजसेवी), भरत कुमार, बंटी यादव, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, भागलपुर बॉक्सिंग संघ सचिव मोहम्मद फरमूद अंसारी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु स्वच्छ निर्णय के लिए निर्णायक के भूमिका में मुख्य निर्णायक जयकुमार सोनी, बबलू पासवान, विद्या राय, अभिनव गिरी, सोनू कुमार, अंजनी कुमार, रोशन कुमार, कुंदन कुमार, पूजा राय, राहुल कुमार, अमित गोस्वामी , अमित कुमार सिंह, दीपदेव, प्रदीप कुमार, भागलपुर बॉक्सिंग संघ के सभी कार्यकर्ता एवं संगठन सचिव मोहम्मद फरमूद अंसारी ने नेतृत्व में शामिल रहे।
स्वर्ण पदक सब जूनियर बालक वर्ग-साहिल कुमार (मुंगेर), अविनाश कुमार (सारण), आदर्श कुमार (बेगूसराय), मृत्युंजय कुमार (मुंगेर), साहिल कुमार सिंह (रोहतास), सौरभ कुमार (भागलपुर), रवि साह (पटना) शेख साहिल (ईस्ट चंपारण), आयुष कुमार (नवादा), अंशु राज (रोहतास), विक्रम कुमार (भोजपुर), विनायक विमल।
जूनियर बालक वर्ग स्वर्ण पदक : अंशु कुमार (भागलपुर), ऋषभ कुमार (मुंगेर), राहुल राज (ईस्ट चंपारण), रोशन कुमार (शेखपुरा), पीयूष कुमार (मुंगेर), दिव्यांशु सिंह (कटिहार) कृष राज मिश्रा (पटना)।
गया के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक
इधर गया जिला बॉक्सिंग टीम ने 5 पदक के साथ इस टूर्नामेंट में 8वां स्थान अर्जित किया। गौरव पांडे ने 63kg में स्वर्ण, जय सिंह ने 80kg में रजत, नवनीत कुमार ने 48kg में कांस्य, शौर्य सिन्हा ने 60kg में कांस्य, बिनित शर्मा ने 67kg कांस्य पदक हासिल किया। इस पर बॉक्सिंग संध के सचिव मो फैजान खान ने बताया के गया जिला की टीम ने प्रथम वर्ष इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लिया था, आगे और भी बेहतर प्रर्दशन खिलाड़ियों का होगा।