Sunday, March 16, 2025
Home Slider वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना विकेट चटकाये टॉप-5 बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले बॉलर

वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना विकेट चटकाये टॉप-5 बेस्ट बॉलिंग फिगर वाले बॉलर

by Khel Dhaba
0 comment

वनडे क्रिकेट में हर बल्लेबाज क्रीज पर जब आता है तो उसके मन में यही रहता है कि आज गेंदबाजों की जम कर धुनाई करनी है। गेंदबाज भी चाहते हैं कि आज बल्लेबाजों पर पकड़ बना कर रखनी है। इसमें कोई सफल होता है और कोई विफल। कोई गेंदबाज रन लुटा कर विकेट लेता है तो कोई गेंदबाज विकेट भले ही नहीं चटकाता है पर रन नहीं लुटाता है। आज हम आपको वैसे ही पांच गेंदबाजों को बताने जा रहे हैं जो वनडे क्रिकेट बिना विकेट चटकाये किफायती गेंदबाजी की है। इस कड़ी में वैसे गेंदबजों को शामिल किया गया है जिन्होंने 7 या उससे ज्यादा ओवर की गेंदबाजी की है।

जोएल गार्नर (10-2-17-0)
सत्र 1980-81 की बात है। वेस्टइंडीज इंग्लैंड दौरे पर थे। पहला वनडे मैच खेला जा रहा था। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 47.2 ओवर में वेस्टइंडीज को 127 रनों पर धराशाई कर दिया। इंग्लैंड के प्रशंसकों को लगा कि अब मैच तो हमारे कब्जे में आ गया पर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदारी गेंदबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट कर दिया। कोलिन क्रॉफ्ट (6/15) उस मैच के नायक थे पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोएल गार्नर ने भी कोई विकेट नहीं लेने के बावजूद महत्वपूर्ण किफायती भूमिका निभाई। गार्नर की गेंदबाजी के आंकड़े 10-2-17-0 था। मात्र 1.70 की इकॉनामी रेट से उन्होंने रन खर्च किये थे।

जॉन ट्रैकोस (10-4-16-0)
1992 क्रिकेट विश्व कप में लीग स्टेज का मैच इंग्लैंड और जिंबाब्वे के बीच खेला जा रहा था। जिंबाब्वे की टीम को टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 46.1 ओवर में सिर्फ 134 रनों पर सिमट गई। जिम्बाब्वे के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एडडो ब्रैंड्स के अविश्वसनीय गेंदबाजी प्रदर्शन ने इंग्लैंड टीम को मात्र 125 रनों (49.1 ओवर) पर आउट कर दिया। ऑफ स्पिनर जॉन ट्रैकोस ने भी उस खेल में किफायती भूमिका निभाई, क्योंकि उन्होंने 1.60 की इकॉनामी रेट से 10-4-16-0 के गेंदबाजी आंकड़े हासिल किये थे।

वसीम अकरम (7-1-11-0)
वर्ष 1997 में सिंगर-अकाई कप त्रिकोणीय श्रृंखला खेली गई थी। पाकिस्तान द्वारा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बनाने में सफल रही। जवाब में जिंबाब्वे केवल 119 रन पर आउट हो गई और पाकिस्तान ने उस मैच को 32 रनों से जीत लिया था। मुश्ताक अहमद ने 27 रन देकर 4, वकार यूनुस ने 14 रन देकर 3 और सकलैन मुश्ताक ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाये पर वसीम अकरम ने बिना विकेट चटकाये सुर्खियां बटोरी। वसीम अकरम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1.57 की इकॉनामी रेट से 7-1-11-0 के आंकड़े प्राप्त किये।

सकलैन मुश्ताक (8-2-12-0)
यह कार्लटन और यूनाइटेड सीरीज़ 2000 वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला का शुरुआती मैच था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 139 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रज्जाक ने 23 रन देकर चार, शोएब अख्तर ने 31 रन देकर तीन, वकार यूनुस ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक उस मैच में काफी किफायती रहे और उन्होंने 1.5 की इकॉनामी रेट से 8-2-12-0 की गेंदबाजी की थी।

रिचर्ड हेडली (9-4-12-0)
वर्ष 1988 में बेन्सन एंड हेजेस वल्र्ड सीरीज़ खेला गया था। श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की। न्यूज़ीलैंड के राइट-आर्म मीडियम पेसर इवेन चैटफील्ड (4/32) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर कीवी टीम ने श्रीलंका को 174 रन (48.2 ओवर) में आउट कर दिया था। इस मैच में न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली ने भी किफायती गेंदबाजी की, उन्होंने 9-4-12-0 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की, इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 1.3 का था। बाद में, न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोकर 48.4 ओवर में उस लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights