बोकारो। बोकारो जिला ओलंपिक संघ की एक बैठक सह वनभोज का आयोजन सिटी पार्क में अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम निर्णय लिया गया कि खेलकूद गतिविधि को सुचारू रूप से बोकारो जिला में संचालन करने को 21 व 22 फरवरी को बोकारो आमंत्रण कप फुटबॉल इनामी प्रतियोगिता का आयोजन कर खेलकूद गतिविधि को प्रारंभ किया जाए।
बैठक का संचालन संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर ने किया। इसके बाद इस वर्ष बोकारो में कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का भी आयोजन होना है। इसको लेकर सरकार का एसओपी का पूर्णता पालन कर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कराना है।
इसको लेकर जिला खेल पदाधिकारी के माध्यम से बोकारो के उपायुक्त से मिलकर लिए गए प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी वर्ष जिले में बोकारो जिला खेल मेला का आयोजन भी किया जाना है। इसकी भी पूरी तैयारी ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल संघ स्तर से प्रस्ताव तैयार कर कार्य संरचना तैयार करने को कहा गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की जिला ओलंपिक संघ की ओर से खेल संघ के माध्यम से ही अधिकृत रूप से खेल का आयोजन करें। बैठक में विपीन कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, राम लखन मिस्त्री,एम प्रसाद, शेख नसीमुद्दीन, धर्मवीर सिंह, चौहान महतो, सुनीत कुमार मल्लिक, नवनीत कुमार सोनू, शशि कुमार, सत्येंद्र पासवान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।