रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे कार्बन झारखंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में बोकारो ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर जगलर्स को पांच विकेट से पराजित किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/09/karban-jharkhand-T-20-Cricket-Tournament-2.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/09/karban-jharkhand-T-20-Cricket-Tournament-1-1024x1024.jpg)
स्थानीय जीएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में बोकारो ब्लास्टर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जमशेदपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाये। विवेक कुमार ने 44,पप्पू सिंह ने 19, श्रेष्ठ सागर ने 10,अतुल सुरवर ने 6,आर्यन होड्डा ने 5, हिमांशु द्विवेदी ने नाबाद 23 रन बनाये। बोकारो की ओर से विकास सिंह ने 28 रन देकर दो, युवराज कुमार ने 21 रन देकर 3, पंकज यादव ने 19 रन देकर एक और प्रतीक कुमार ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/09/Jamshedpur-Jugglers-1-001-1024x651.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/09/Bokaro-Blasters-2-1-001-1024x646.jpg)
जवाब में बोकारो ब्लास्टर्स ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विकास विशाल ने 22,कुमार कुशाग्रा ने 13, कप्तान देवब्रत ने नाबाद 37, विकास सिंह ने नाबाद 40 रन बनाये। जमशेदपुर की ओर से मिथुन ने 17 रन देकर 3, राहुल प्रसाद ने 16 रन देकर 1 और अतुल सुरवर ने 46 रन देकर एक विकेट चटकाये।