शिवहर, 12 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन ग्रुप बी में ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने तीसरे मुकाबले में मां भवानी क्रिकेट क्लब को 44 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। ग्रुप चरण में लगातार तीन जीत के साथ ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने अंक तालिका में मजबूत स्थिति बना ली है।
सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लॉक क्रिकेट क्लब की टीम 23.4 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आलोक बी. रंजन ने 44 गेंदों पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा विराज शर्मा और आशीष चौधरी ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मां भवानी क्रिकेट क्लब की टीम ब्लॉक क्रिकेट क्लब की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 22.2 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में धनंजय कुमार और अमित रावत ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। धनंजय कुमार ने 5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अमित रावत ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में मात्र 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए धनंजय कुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं आलोक रंजन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और अमित रावत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका संजय कुमार श्रीवास्तव और प्रियांशु ने निभाई।
ग्रुप बी में लगातार तीन जीत के साथ ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। प्रतियोगिता का अगला मुकाबला कल राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब और भारती क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।