पटना। पटना जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में पूर्व राज्य चैंपियन बीके श्रीवास्तव की स्मृति में छठी बी के श्रीवास्तव मेमोरियल पटना जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 7 से 10 नवंबर तक मोइनुल हक स्टेडियम में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला शतरंज संघ के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता के आधार पर चार खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में पटना जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने अंडर-10, अंडर-15 आयु वर्ग, वरिष्ठ एवं महिला खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग लेंगे जो पटना जिला शतरंज संघ से निबंधित हो। विशेष जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी पटना जिला शतरंज संघ के सचिव राकेश रंजन, राजेश रंजन, सुधीर कुमार मिश्रा, सुशील कुमार सिन्हा, मिनहाजुल होडा, राजकुमार चौहान एवं बीएमपी बर्मा से संपर्क कर सकते हैं।