26 C
Patna
Friday, October 25, 2024

बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू ने जीता भोजपुर सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब

आरा, 25 मई। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन का खिताब बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने जीत लिया।

स्थानीय महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने अवेंजर क्रिकेट क्लब को 33 रन से हराया।

मैच का उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव कुमार अरविंद द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर अवेंजर क्रिकेट क्लब ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू की पूरी टीम 29 ओवर में 165 रन बनाकर आउट हो गई। बिहिया क्रिकेट अकादमी की तरफ से हृदयानंद ने सर्वाधिक 60 रन, विक्की ने 43 रन, मोहम्मद कैफ ने 16 रन, सुनील गुप्ता ने 11 रन तथा अमर कुमार ने 11 रनों का योगदान किया।

अवेंजर क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष चौबे ने सर्वाधिक तीन विकेट, अंकित सिंह ने दो विकेट, अंकित कुमार ने दो विकेट तथा शिवम और चंदन ने एक-एक विकेट लिया।

165 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी अवेंजर क्रिकेट क्लब की शुरुआत अत्यंत ही खराब रही उसके दो बल्लेबाज मात्र पांच रन के स्कोर पर पेवेलियन लौट गए। अवेंजर क्रिकेट क्लब की आधी टीम मात्र 64 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी थी। उसके बाद अंकित कुमार ने शानदार 36 रन एवं सचिन कुमार ने 18 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका और अवेंजर ने यह मैच 33 रन से हार गई।

अवेंजर की तरफ से चंदन कुमार ने 27 रन, अंकित कुमार ने 36 रन, सचिन ने 18 रन और कुणाल ने 10 रनों का योगदान किया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका। बिहिया क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हृदयानंद ने सर्वाधिक चार विकेट, मोहम्मद कैफ ने दो विकेट, शिवम सिंह ने दो विकेट और वीरू ने एक विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार बिहिया क्रिकेट अकादमी (ब्लू )ने यह मैच 33 रनों से जीतकर सीनियर डिवीजन का खिताब अपने नाम किया। आज के मैन ऑफ द मैच हृदय आनंद सिंह रहे। आज के मैच के निर्णायक जिला पैनल के अभिषेक रंजन एवं शशांक पांडे थे ,स्कोरिंग विक्की ने की। मैच के दौरान बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी, विभिन्न क्लबों के सीनियर खिलाड़ी एवं सैकड़ो की संख्या में दर्शक फाइनल मैच का लुफ्त उठाने के लिए उपस्थित रहे। इसकी जानकारी जिला लीग संयोजक आकाश कुमार ने दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights