आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Bhojpur District Senior Division Cricket League) में बुधवार को खेले गए मैच में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट क्लब को 8 रन से पराजित किया।
बिहिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। हृदयानंद ने 45 रन, अमर ने 19 रन, विशाल ने 40 रन, सुनील गुप्ता ने नाबाद 44 रन और सुधांशु ने 41 रन बनाए। जूनियर ब्वॉयज की तरफ से हुए विवेक यथार्थ में सर्वाधिक 3 विकेट, रोहित और रोशन ने दो-दो विकेट तथा अभिषेक रंजन ने एक विकेट प्राप्त किए।
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूनियर ब्वॉयज की टीम ने 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। 35 वें ओवर में मैच जीतने के लिए जूनियर ब्वॉयज को 20 रनों की आवश्यकता थी लेकिन उसके बल्लेबाज केवल 11 रन ही बना सके। जूनियर ब्वॉयज की तरफ से अभिषेक ने 26 रन, शुभम ने 66 रन, विवेक ने 16 रन और कुंदन कौशिक ने 40 रन बनाये।
बिहिया क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आदित्य प्रकाश ने सर्वाधिक 3 विकेट, मोहम्मद कैफ ने 2 विकेट ,शिवम और विशाल ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। इस प्रकार बिहिया क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच विशाल रहे जिन्हें भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ने सम्मानित किया।
मैच में निर्णायक के रूप में जिला पैनल के जितेंद्र कुमार और स्टेट पैनल के विनीत कुमार राय थे, स्कोरिंग रोहित सिंह ने की। मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, सीनियर खिलाड़ी कुणाल पांडे, वरुण राज, आकाश कुमार, अनीष, राजीव रंजन, उपस्थित थे।
कल का मैच एक्सटीम इलेवन बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी बी के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।