आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैं आज बिहिया हाई स्कूल में बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू ने वाई.एम. सी.सी आरा को पांच विकेट से हराया। मैच का उद्घाटन बिहिया के वरीय खिलाड़ी अजीत कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टॉस जीतकर वाई एम सी.सी के कप्तान ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 22.5 ओवर मे 10 विकेट पर 109 रन बनाए। आशुतोष रंजन ने 18, नीरज कुमार ने नाबाद 19 रनो का योगदान दिया। आशीष कुमार ने तीन, मो. कैफ ने दो विकेट प्राप्त किए।


जवाब में खेलने उतरी बिहिया क्रिकेट अकाडमी ब्लू की टीम ने 5 विकेट खो कर लक्ष्य को पा लिया। कुन्दन ने 17,अभिषेक ने15,सुभाष ने19 और गणेश ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। विमलेश और रजनीकांत ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। मैच के अंपायर थे अभिषेक नन्दन और अजय कुमार। स्कोरर की भूमिका में रत्नेश नंदन उपस्थित थे। इस आशय कि जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संध के संयुक्त सचिव मनोज पाण्डेय ने दी।
61
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post