आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने भोजपुर पैंथर को 31 रनों से हराया।
बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन में टॉस जीत कर हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 107 रन बना कर आउट हो गई। सुशील ओझा ने 30 रन ,अंकित ने 17 रन, विशाल राज ने 12 रन और रुद्र ने 13 रनों का योगदान किया।
भोजपुर पैंथर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल और मोहित ने तीन-तीन विकेट,आलोक ने दो विकेट और विशाल आनंद ने एक विकेट प्राप्त किए।
107 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर पैंथर की टीम 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भोजपुर पैंथर की तरफ से अनुज ने 26 रन और मोहित ने नाबाद 18 रन बनाये। इस प्रकार बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया।

बिहिया की तरफ से अंकित ने सर्वाधिक 3 विकेट, अजीत और कुंदन ने दो-दो विकेट,रूद्र ने एक विकेट लिया। आज के अंपायर विशेष एवं कुंदन थे। स्कोरिंग अमृत राज ने की।
कल जूनियर डिवीजन में आरा क्रिकेट एकेडमी बी बनाम वाई एम सी सी के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान में होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।