पटना। नारायणपुरम (आंध्र प्रदेश) में सोमवार से शुरू हुई 65वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग में अपने पूल सी के पहले लीग मैच में बिहार ने विद्या भारती स्कूल को 35-33,33-35,36-34 से पराजित कर विजय अभियान की शुरूआत किया।
बालक वर्ग के अंडर-19 आयु वर्ग के पूल डी के पहले लीग मैच में बिहार ने पुडुचेरी को 35-19,35-15 से पराजित किया। बालिका वर्ग में बिहार की ओर से कप्तान पूजा कुमारी,काजल कुमारी,मुस्कान कुमारी,नीतू कुमारी, कशिश कुमारी ने एवं बालक वर्ग में बिहार की ओर से मुकुल कुमार,अंकित कुमार,राहुल कुमार,अविनाश कुमार,अभिषेक कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी बिहार बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के प्रशिक्षक-सह-दल प्रबंधक गौरी शंकर ने दी।