मांचेरियाल (तेलांगना) में खेली जा रही 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग पूल ‘सी’ के पहले मैच में बिहार ने मजबूत कर्नाटक को लगातार दो सेटों में 35-29,35-21 से पराजित कर अपना विजय अभियान प्रारंभ किया। जबकि बालिका वर्ग के पूल ‘ए’ के पहले मैच में बिहार ने मध्यप्रदेश को आसानी से लगातार दो सेटों में 35-0,35-2 से हराकर विजय अभियान की शुरुआत किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बालक वर्ग में बिहार की ओर से कप्तान शशांक कुमार,छोटू कुमार,अजित कुमार,पवन गोंड,आफताब आलम ने एवं बालिका वर्ग में कप्तान काजल कुमारी,मुस्कान कुमारी,दीपाली कुमारी, खुशी कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।