पटना, 3 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार लगातार अपना दूसरा मैच भी हार गया। बिहार को विदर्भ ने 15 रन से पराजित किया।
देहरादून में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के ग्रुप बी के अपने दूसरे मुकाबले में बिहार ने टॉस जीता और विदर्भ को बैटिंग का न्योता दिया। विदर्भ की टीम 19.4 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट हो गई। विदर्भ की ओर से सयाली राजेंद्र शिंदे ने 39,धारवी ने 15, अश्वनी ने 12 रन बनाये। बिहार की ओर से नूतन सिंह ने 17 रन देकर 3, रिशु ने 23 रन देकर 1,खुशी गुप्ता ने 11 रन देकर 2 और वैदही यादव ने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इसे भी पढ़ें : 37th national games : बिहार को वुशू में ईशा व आशीष ने दिलाये दो कांस्य पदक
जवाब में बिहार की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 80 रन की बना सकी और मैच 15 रन से हार गई। बिहार की ओर से वैदही यादव ने 9, ममता कुमारी पटेल ने 4,याशिता सिंह ने 32, रितिका ने 7,खुशी गुप्ता ने 12, अंजलि पंडित ने 1, गीतांजलि रानी ने 2,रिशु ने नाबाद 6 रन बनाये।
विदर्भ की ओर से मानसी बोरिकर ने 15 रन देकर 2, यशश्री मोहन सोले ने 20 रन देकर 3, कंचन काकड ने 13 रन देकर 1 और धारवी ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार अपना अगला मैच 5 नवंबर को झारखंड के खिलाफ खेलेगा।