पटना। विगत 3 दिसम्बर से श्रीलंका के वास्कादुआ में चल रही एशियाई स्कूल शतरंज प्रतियोगिता (Asian School Chess Championship) में बिहार के लाल रेयान मोहम्मद ने भारत की ओर से खेलते हुए अंडर-11आयुवर्ग की प्रतियोगिता जीत ली।
हालांकि नौ चक्रों की इस प्रतियोगिता में रेयान ने एक चक्र रहते हुए ही विजयी बढ़त बना ली थी। अंतिम चक्र में मंगोलिया के सेरेगेलन बतबयार के साथ सफेद मोहरों से रेयान ने बड़े संयम से खेलते हुए बाजी ड्रा कर ली और इसी के साथ जीत लिया एशियाई स्कूली शतरंज के अंडर-11 वर्ग में भारत के लिये स्वर्ण पदक। साथ ही उन्होंने अपने रेटिंग में करीब सवा सौ अंको का इजाफा किया है।
सुपौल : Shubhkamana Cricket Tournament का शानदार आगाज, गया जीता
साथ ही एशियाई स्कूल के ब्लिट्ज स्पर्धा में भी इन्होंने रजत पदक जीता। अपने आयुवर्ग के ब्लिट्ज स्पर्धा में खेलते हुये रेयान ने साढ़े पांच अंको के साथ प्रतियोगिता का रजत पदक जीत लिया। इस स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के बोखोदिरोव अब्दुलकोदिर के हांथो पांचवे चक्र में पराजित होने के बावजूद रेयान ने हार नही मानी और अंतिम दो चक्रों में डेढ़ अंक बनाकर रजत पदक विजेता बने।
Kishanganj District Cricket League : सभी मैच जीत ग्रुप चैंपियन बना डार्क नाइट
रेयान मोहम्मद समेत एशियाई स्कूल के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को आज शाम श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणावर्धने ने अपने आवास पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया। रेयान के इस शानदार उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ एवं समस्त बिहार शतरंज परिवार गौरवान्वित है और उन्हें बधाइयां देता है।