पटना, 29 नवंबर। मेघालय के शिलांग में 25 नवंबर से चल रही सीनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार के रौनक मिश्रा ने 75 किलोग्राम वजन वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का कर लिया है। क्वार्टरफाइनल में रौनक मिश्रा ने महाराष्ट्र के कुणाल घोरपरे को 4-1 से पराजित किया। रौनक मिश्रा बिहार के दरभंगा जिला के रहने वाले हैं।
यह जानकारी देते हुए बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले प्री क्वार्टरफाइनल में उत्तराखंड के गौरव विष्ट को 5-0 से मात दी थी। ओड़िशा के गणेश को 5-0 से हराया था। सेमीफाइनल में रेलवे के ईश्मित सिंह से भिड़ंत होगी। इस चैम्पियनशिप में 13 वजन वर्गों में 350 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।
रौनक मिश्रा की इस उपलब्धि पर बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, बिहार ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारिकी सिद्दीक़ी, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक तारकिशोर प्रसाद (पूर्व उप मुख्यमंत्री), कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज, बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, संयुक्त सचिव कुमार विजय सिंह, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के चेयरमैन रामाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार झा, उपाध्यक्ष ओपी सिंह पप्पू, वीरेंद्र पासवान, गौतम मंडल, मोहम्मद फरमूद अंसारी, अमरजीत कुमार समेत पूरे बॉक्सिंग परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।