पटना, 1 दिसंबर। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट VIJAY HAZARE TROPHY में बिहार टीम की हार का क्रम जारी है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड बी पर खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तराखंड ने बिहार को 75 रन पराजित किया। बिहार ने अभी तक कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें चार में हार मिली है जबकि जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बिहार का अगला मुकाबला 3 दिसंबर को मिजोरम से होगा।
शुक्रवार (1 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और उत्तराखंड को बैटिंग का न्योता दिया। उत्तराखंड की शुरुआत खराब रही। 20 रन पर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद दो महत्वपूर्ण साझेदारियों की बदौलत उत्तराखंड की टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन बनाने में सफल हुआ। डी नेगी और दीपेश एस नैलवाल के बीच 51 और कुणाल चंदेला और अभय नेगी के बीच 63 रन की साझेदारी हुई।
- रोजर बिन्नी सितंबर में एजीएम तक बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहेंगे
- पटना जिला मशाल खेल : बिहटा को फुटबॉल का खिताब, कबड्डी में बाढ़ का दबदबा
- अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो वीमेंस सिटी लीग में शेखपुरा की टीम अव्वल
- पटना जिला मशाल खेल का पहला स्वर्ण पदक मोकामा के शिवम ने जीता
- एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 भारतीय महिला टीम को तीसरा स्थान
- हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 झारखंड लगातार सातवीं बार फाइनल में
जवाब में बिहार की टीम 35.1 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। विपिल सौरभ ने 44 और सकीबुल गणि ने 34 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
उत्तराखंड : 48.4 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट, अवनीश सुधा 7,कमल 10, दीपेश एस नैलवाल 19, डी नेगी 23,कुणाल चंदेला 45, अभय नेगी 38,अग्रिम तिवारी नाबाद 12, रंजन 13, वीर प्रताप सिंह 1/30, नवाज खान 3/55, सकीबुल गणि 3/29,हर्ष विक्रम सिंह 1/24
बिहार : 35.1 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट, बिपिन सौरभ 44, बाबुल कुमार 8, सकीबुल गणि 34, इमरान नजीर 2, राघवेंद्र प्रताप 4, वीर प्रताप सिंह 10, आशुतोष अमन 3, हिमांशु सिंह नाबाद 4, रंजन 5/28, अभय नेगी 1/23, अग्रिम तिवारी 1/24, मयंक मिश्रा 1/14, आवेश सुधा 2/11

