पुडुचेरी, 15 अक्टूबर। वीनू मांकड़ ट्रॉफी एलीट में बिहार की हार का सिलसिला जारी है। अपने चौथे मैच में बिहार को सौराष्ट्र के हाथों चार विकेट से हार खानी पड़ी।
पुडुचेरी के सीएपी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए बिहार की टीम 25 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब मेन सौराष्ट्र की टीम 15.4 ओवर में 6 विकेट पर 126 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। चार मैचों में बिहार की लगातार चौथी हार है जबकि सौराष्ट्र की तीसरी जीत है। एक मैच नहीं हो सका है।
बिहार की पारी
सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और इस निर्णय का फायदा उठाते हुए बिहार की टीम पूरी तरह दबाव में रही। बिहार की पारी स्थिर नहीं रह सकी और निर्धारित 25 ओवरों में टीम सिर्फ 125 रन ही जोड़ पाई। शुरुआत में तौफिक ने 32 रन बनाकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन कप्तान मो. आलम और प्रखर ज्ञान बड़ी पारी नहीं खेल सके। निचले क्रम में अमर कुमार ने 27 रन नाबाद बनाकर टीम का हौसला बनाए रखा, लेकिन बाकी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए।
सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हिट बाबरिया ने 5 ओवर में 4 विकेट लेकर बिहार की पारी को पूरी तरह काबू में किया। इसके अलावा स्पिनर धार्मिक जसानी ने 2 विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज मोहित उलवा ने 2/30 के आंकड़े से टीम का दबाव बनाए रखा।
सौराष्ट्र की पारी
126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र ने आक्रामक बल्लेबाजी की। वंश आचार्य जल्दी रन-आउट हुए, लेकिन कप्तान युवराज गोहिल ने 41 रन और हरवंश सिंह ने 35 रन की पारी खेलकर मध्य क्रम को मजबूत किया। जय रावलिया ने 12 गेंद में 22 रन बनाकर पारी को गति दी। अंतिम ओवरों में 4 विकेट गिरने के बावजूद लक्ष्य पहले ही हासिल हो चुका था। सौराष्ट्र ने केवल 15.4 ओवर में 126 रन बनाकर जीत दर्ज की।
बिहार के सत्यम कुमार ने 4 विकेट लेकर मध्य क्रम को दबाव में रखने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
इस जीत के साथ सौराष्ट्र ने अपने संतुलित गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता का प्रदर्शन किया। टीम ने युवा खिलाड़ियों के शानदार समन्वय और रणनीति के दम पर बिहार को हराकर प्रतियोगिता में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
परिणाम: सौराष्ट्र ने बिहार को 4 विकेट से हराया।