पटना। गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए बिहार दल का जाना शुरू हो गया। गुरुवार को पहला जत्था नेटबॉल टीम के खिलाड़ी रवाना हुई। यह जानकारी बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने दी।
उन्होंने बताया कि 36वें राष्ट्रीय खेलों की नेटबॉल स्पर्धा में बिहार की टीम दोनों वर्गों में हिस्सा लेगी। महिला वर्ग में बिहार टीम की कमान नंदनी कुमारी को सौंपा गया जबकि पुरुष वर्ग की कमान रोहित आनंद को सौंपी गई है। नेटबॉल की स्पर्धा भावननगर में आयोजित की जायेगी।
टीम की रवानगी से पूर्व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज राज, बिहार ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव कुमार विजय सिंह, बिहार नेटबॉल संघ के सचिव संतोष कुमार समेत खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है और टीम का उत्साहवर्धन किया है।
टीम इस प्रकार है-
महिला वर्ग : नंदनी कुमारी (कप्तान), आर्या कुमारी (उपकप्तान), प्रतिमा कुमारी, रीना कुमारी, सेजल कुमारी तिवारी, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, जूली कुमारी, प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, अदिति कुमारी। कोच-रिंकु सिंह, मैनेजर-बंदना सिन्हा।
पुरुष वर्ग : रोहित आनंद (कप्तान), विवेक कुमार (उपकप्तान),अनुराग राज, हिमांशु कुमार, नीतीश कुमार पासवान, अंश कुमार, पीयूष कुमार, रामकरतार कुमार, अभिनव कुमार, सचिन कुमार रंजन, विकास कुमार, अनुराग। कोच-अनिरुद्ध कुमार, मैनेजर-सचिदा कुमार सिंह।