मोतिहारी। विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका द्वारा आयोजित मोतिउर्रहमान मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का अंतिम लीग में मधुबनी ने बेहद रोमांचक मुकबाले में बेतिया को 23 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कल पहला सेमीफाइनल मैच मधुबनी और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जायेगा।
मधुबनी के कप्तान पीताम्बर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 19वें ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अभिषेक ने 26,आयुष ने 24 और पीताम्बर ने 19 रनों का योगदान दिया। गौतम शर्मा ने 4 संतोष और तारिक ने 2 2 विकेट चटकाए।
130 रनों का पीछा करती हुई स्पोट्र्स क्लब बेतिया की टीम ने गौतम शर्मा के 42, कप्तान सौरभ श्रीवस्तव ने 17 रनों के सहारे 18.2 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अभिषेक ने 3, आदित्य और भरत ने 2-2 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेतिया के गौतम शर्मा को प्रखंड अध्यक्ष राजद शम्स ने 1000 रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की। अंपायरिंग प्रदीप गुप्ता उर्फ मुन्ना जी और टीपू सिंह ने की जबकि स्कोरिंग सेराज अनवर और शाहबाज खान ने की। कॉमेंट्री लिटिल गुरु,असलम अंसारी और अब्दुल रहमान ने की।
इस अवसर पर हारून खान,भोला खान ,सुरेंद्र यादव, संजय सिंह,इम्तेयाजुल हक़,सिकन्दर आज़म, शमशेर आलम, जारुण खान, शाहिद आलम, आले खान,शाहिद खान,रिज़वान,वलीउल्लाह खान,साहेब,इश्तेयाक,दानिश सहित आदि लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें-
भोजपुर क्रिकेट लीग में जूनियर ब्वॉयज सीसी विजयी
अरवल जिला क्रिकेट में प्रवीण के शतक & जितेंद्र के पंजा से जीता आरएएस
कटिहार क्रिकेट लीग में राइजिंग पर भारी पड़ा स्टार राइजिंग, इरफान चमके
बेगूसराय कैपिटल्स बेगूसराय प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में आरओएस की टीम जीती
बिहार क्रिकेट के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चैयरमैन की छुट्टी पर जाने की है चर्चा
आशुतोष अमन और अपूर्वा आनंद को मिलेगा बीसीसीआई अवार्ड
कर्नल सीके नायडू u-23 cricket में बिहार को मणिपुर ने चौंकाया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
पटना जूनियर क्रिकेट लीग में बीएन एकादश जीता
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android