32 C
Patna
Sunday, October 20, 2024

KHO-KHO : भागलपुर के गोविंद का इंडियन टीम के ट्रेनिंग कैंप में सेलेक्शन

भागलपुर। बिहार खो-खो जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है। बिहार के भागलपुर जिला निवासी गोविंद कुमार का चयन 4वीं एशियन खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय खो-खो टीम प्रशिक्षण शिविर कैंप के लिए किया गया है। यह जानकारी खो-खो एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एम. एस. त्यागी द्वारा भेजे गए ईमेल के आलोक में दी है।

गोविंद का चयन 26 से 30 दिसंबर 2019 को खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ स्टेट खो-खो एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ में आयोजित 53वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के आधार पर किया गया।

4वीं एशियन खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय खो -खो टीम का प्रशिक्षण शिविर कैंप 10 जनवरी 2020 से जवाहर लाल नेहरू स्टेडयम नई दिल्ली में शुरू होने वाली है।

नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि आशा है गोविंद इस शिविर कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय खो -खो टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर बिहार स्टेट को गौरवान्वित करेंगे। गोविंद के चयन होने पर बिहार स्टेट के सभी खो-खो खिलाड़ियों एवं खो-खो प्रेमियों के बीच खुशी की लहर है।

इसे भी पढ़ें-
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
सारण जिला क्रिकेट लीग में हिमांशु शर्मा का दोहरा शतक
इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में मगध विवि के निक्कू सिंह का पंजा
कैमूर जूनियर क्रिकेट लीग में अजीत राज की शानदार बैटिंग

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights