पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भंवर पोखर सीसी ने एलायंस सीसी को 8 विकेट से पराजित किया।
टॉस एलायंस सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 28.4 ओवर में नौ विकेट पर 94 रन बनाये। जवाब में भंवर पोखर सीसी ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 95 रन बना कर मैच जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर
एलायंस सीसी : 28.4 ओवर में नौ विकेट पर 94 रन परवेज आलम 27 रन, उत्कर्ष 27 (चार चौका), जितेंद्र 17 रन (दो चौका), आदित्य 11 रन (दो चौका) अतिरिक्त 14, रन आउट-5 उज्जवल 1/12, अनुजा 1/10, सूरज कुमार 1/24, शुभम 1/8
भंवर पोखर सीसी : 18.2 ओवर में दो विकेट पर 95 रन, आदित्य शिवम 28 रन (तीन चौका), मुन्ना कुमार 22 रन (तीन चौका), तामिश नाबाद 16 रन, प्रबुद्ध 9 रन अतिरिक्त 4 राहुल कुमार 2/8