Tuesday, January 20, 2026
Home बिहारअन्य बिहार ने जीता राष्ट्रीय सबजूनियर रग्बी बालिका का खिताब

बिहार ने जीता राष्ट्रीय सबजूनियर रग्बी बालिका का खिताब

फाइनल में बिहार ने ओड़िशा को हराया, ओड़िशा को तीसा स्थान

by Khel Dhaba
0 comment

भुवनेश्वर, 17 जनवरी। स्थानीय कलिंगा स्टेडियम में शनिवार को 10वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप का समापन रोमांचक नॉकआउट मुकाबलों के साथ हुआ और बिहार ने महाराष्ट्र को हरा कर खिताब अपने नाम किया। मेजबान राज्य ओडिशा ने उत्साही घरेलू दर्शकों के सामने तीसरा स्थान हासिल किया।

फाइनल मुकाबला पिछले वर्ष के खिताबी मुकाबले का पुनर्मिलन था। बिहार और महाराष्ट्र एक बार फिर आमने-सामने थे, जिसमें इस बार बिहार ने 34-7 की शानदार जीत दर्ज करते हुए पिछली हार का बदला लिया और इस श्रेणी में पिछले छह वर्षों में अपना पांचवां खिताब जीता।

कांस्य पदक के लिए खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में ओडिशा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 47–5 से पराजित किया और घरेलू मैदान पर तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत में टीम की गहराई और अनुशासित खेल की झलक साफ नजर आई।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन नॉकआउट चरण में टीमों के बीच रैंकिंग और सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। क्वार्टरफाइनल में बिहार ने अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव को 43–7 से हराया, वहीं ओडिशा ने कर्नाटक को 55–0 से मात दी। चंडीगढ़ ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन राजस्थान से 7–17 से हार गया। महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 24–5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिससे बेहद रोमांचक सेमीफाइनल लाइनअप तय हुई।

सेमीफाइनल में बिहार ने राजस्थान के खिलाफ 35–0 की एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अपनी लय बरकरार रखी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए मेजबान ओडिशा को 17–14 से हराया। यह मुकाबला आखिरी क्षण तक बेहद रोमांचक रहा और दर्शकों को सीटों से बांधे रखा।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान 24 टीमों ने भाग लिया और कुल लगभग 1,800 अंक बने, जिसमें 112 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से स्कोर किया। यह अंडर-15 स्तर पर प्रतिभा के बढ़ते आधार को दर्शाता है। विभिन्न राज्यों के सीनियर खिलाड़ियों ने कोच और मैनेजर के रूप में अपनी टीमों का मार्गदर्शन किया, जिससे युवा खिलाड़ियों को पेशेवर और प्रतिस्पर्धी माहौल मिला।

इस टूर्नामेंट की एक और उत्साहजनक उपलब्धि दमन एंड दीव और चंडीगढ़ का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने पहली बार शीर्ष आठ में स्थान बनाया। दमन एंड दीव ने कर्नाटक को 14–5 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि चंडीगढ़ आठवें स्थान पर रहा।

ओडिशा की सुमी गगराई 104 अंकों के साथ प्रतियोगिता की सर्वाधिक स्कोरर रहीं। बिहार की कोमल कुमारी और रोशनी कुमारी ने क्रमशः 66 और 56 अंकों के साथ उनका अनुसरण किया।

बालिका अंडर-15 प्रतियोगिता के समापन के साथ अब ध्यान 20 और 21 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली बालक अंडर-15 चैंपियनशिप पर केंद्रित हो गया है, जो युवा रग्बी के दो और रोमांचक दिनों का वादा करती है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights