जालंधर। जालंधर के नकोदर में चल रही राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने शुरुआती मैच में असम को 4-5 से हराया। बिहार की ओर बैभव कुमार, नितीश कुमार और बंटी ने 1-1 रन तथा प्रियांशु, लव ने भी 1 रन का अतिरिक्त योगदान किया। बिहार का अगला मैच मध्यप्रदेश से है और उम्मीद है इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर बिहार टीम जीत हासिल करेगी। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दी।





