32 C
Patna
Monday, October 21, 2024

बुलंद हौसले के साथ के खुशी गुप्ता के नेतृत्व में चेन्नई के लिए रवाना हुई बिहार Women’s U-19 Cricket Team

पटना, 28 सितंबर। बिहार वीमेंस अंडर-19 टीम बुलंद हौसले के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सत्र 2024-25 द्वारा आयोजित होने वाले वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी में भाग लेने के लिए चेन्नई के लिए रवाना हुई। टीम की कमान पूर्वी चंपारण की खुशी गुप्ता को सौंपी गई है। इस 15 सदस्यीय टीम में दो विकेटकीपर दीपा कुमारी और ममता कुमारी पटेल हैं।

इन्होंने दी शुभकामनाएं

पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) पवन कुमार, सीईओ मनीष राज और बीसीए अध्यक्ष की निजी सचिव मधु शर्मा खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टॉफ को माला पहना और मिठाई खिला टीम को जीत की शुभकामनाओं के साथ शुभ विदा किया। टीम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव जियाउल आफरीन, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रिया कुमारी, कोषाध्यक्ष अभिषेक नंदन, जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, खिलाड़ी प्रतिनिधि (महिला) लवली राज और बिहारवासियों ने बधाई और जीत की शुभकामनाएं दी है।

खिलाड़ियों की सूची

खुशी गुप्ता कप्तान
अक्षरा गुप्ता
अनन्या तिवारी
नंदनी यादव
अंजलि पंडित
दीपा कुमारी विकेटकीपर
ममता कुमारी पटेल विकेटकीपर
खुशबू कुमारी
पुष्पांजलि कुमारी
बेबी रोज़ी
जूली कुमारी
रिशु कुमारी
अर्पणा कुमारी
सागरिका कुमारी
हर्षिता मिश्रा

सपोर्टिंग स्टॉफ
कोच-सुमित कुमार
फीजियो- सोनाली
एस एंड सी कोच-अमित कुमार और श्वेता सिंह।
मैनेजर-अन्नु कुमारी

बिहार के मैचों का कार्यक्रम

बिहार वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी में ग्रुप ए में खेलेगा। इस ग्रुप में कर्नाटक, गुजरात, बड़ौदा, छत्तीसगढ़ और मिजोरम की टीम है। इसके मुकाबले चेन्नई में खेले जायेंगे।
1 अक्टूबर : बिहार बनाम छत्तीसगढ़
2 अक्टूबर : बिहार बनाम कर्नाटक
4 अक्टूबर : बिहार बनाम मिजोरम
6 अक्टूबर : बिहार बनाम बड़ौदा
8 अक्टूबर : बिहार बनाम गुजरात

सत्र 2023-24 में बिहार टीम का परफॉरमेंस

ग्रुप बी में खेल रही बिहार टीम ने 5 मैचों में से 1 मैच में जीत हासिल की थी जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
कर्नाटक ने बिहार को 6 विकेट से हराया
विदर्भ ने बिहार को 15 रन से हराया
झारखंड ने बिहार को 47 रन से हराया
नागालैंड को बिहार ने 96 रन से हराया
हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 16 रन से हराया

बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

पिछले वर्ष टॉप-100 बैटरों में बिहार की याशिता सिंह (185 रन), वैदही यादव (127 रन) शामिल रहीं। टॉप-100 बॉलरों में बिहार की अर्पणा कुमारी (7 विकेट), रिशु (6 विकेट), नूतन सिंह (4 विकेट) और प्रिया सिंह (4 विकेट) शामिल थीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights