पटना, 9 मार्च। श्रुति गुप्ता (80 रन, 84 गेंद, 12 चौका) और प्रीति कुमारी (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दो हार के बाद वापसी करते हुए वीमेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के अपने तीसरे मैच में सिक्किम को 154 रन से पराजित किया। इस जीत से बिहार को 4 अंक मिले।
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए इस मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाये।
बिहार की ओर से प्रीति ने 31, कप्तान याशिता सिंह ने 10, अक्षरा गुप्ता ने 14, हर्षित भारद्वाज ने 21, श्रुति गुप्ता ने 80,निक्की कुमारी ने 10, कोमल पी कुमारी ने 25 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 28 रन बने।
सिक्किम की ओर से लीजा ने 37 रन देकर 2, प्रणिता ने 31 रन देकर 1, दीक्षा ने 36 रन देकर 1, राचल ने 55 रन देकर 2,प्रीतिका छेत्री ने 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
जवाब में सिक्किम की टीम 28.2 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई। लीजा ने 12, प्रणिता ने नाबाद 22 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से कप्तान याशिता सिंह ने 17 रन देकर 2, प्रीति कुमारी ने 7 रन देकर 3,कोमल पी कुमारी ने 8 रन देकर 1, तेजस्वी ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
बिहार अपना अगला मुकाबला 11 मार्च को मध्यप्रदेश और 13 मार्च को राजस्थान के खिलाफ खेलेगा।