पटना, 10 सितंबर। मिथिला स्पाइकर्स ने कमाल का खेल दिखाते बिहार वालीबॉल लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का कर लिया। उसने मंगलवार को पाटलिपुत्र एसर्स को 15-12, 15-10, 6-15 और 15-6 के स्कोर से हरा दिया। इस मैच में श्रवण कुमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये। इस लीग के तीसरे दिन तक्षशिला सर्वर्स और मगध सेटर्स ने भी जीत दर्ज की
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में चल रही लीग में हालांकि मिथिला स्पाइकर्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की लेकिन पहली बार उसे एक सेट गंवाना पड़ा। इससे पहले के दोनों मुकाबलों में उसे कोई चुनौती नहीं मिली थी। मिथिला के लिए गौरव सिंह ने अपना जबर्दस्त प्रदर्शन जारी रखा और अधिकतर अंक उन्हीं के खेल से निकले। उनको शुभम कुमार का बढ़िया साथ मिला। मिथिला की टीम अब नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है। हालांकि पाटलिपुत्र एसर्स के लिए अब तक हर्षवर्धन और दक्ष ही बेहतर खेल दिखा पा रहे हैं।
दिन के दूसरे मुकाबले में तक्षशिला सर्वर्स ने विक्रमशिला ब्लॉकर्स के खिलाफ 3-0 से सीधे सेटों में जीत दर्ज की। यह मुकाबला उसने 15-12, 15-10, 15-11 से अपने नाम किया। उसकी दूसरी जीत में अंकुर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसलिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। विक्रमशिला ब्लॉकर्स अब तक एकमात्र टीम है जिसे सभी तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
तीसरे दिन के आखिरी मुकाबले में मगध सेटर्स ने नालंदा डिफेंडर्स को कड़े संघर्ष में 3-1 से पराजित किया और दूसरी जीत हासिल की। उसने मैच 9-15, 15-13, 15- 7, 15-13 से अपने नाम किया। मगध सेटर्स के अमन कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। नालंदा डिफेंडर्स ने सोमवार को पहले दोनों सेट हारने के बाद भी मैच जीत लिया था लेकिन तीसरे दिन उसे पहला सेट जीतने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
अंक तालिका
मिथिला स्पाइकर्स 9 अंक
तक्षशिला सर्वर्स 6 अंक
मगध सेटर्स 6 अंक
पाटलिपुत्र एसर्स 3 अंक
नालंदा डिफेंडर्स 2 अंक
विक्रमशिला ब्लॉकर्स 1 अंक