बेगूसराय, 2 दिसंबर। यहां खेली जा रही बिहार अंतर जिला विद्यालय अंडर-17 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल लाइन अप तय हो गया है। सेमीफाइनल में बेगूसराय, औरंगाबाद, गया एवं नवादा की टीमें पहुंची हैं।
बेगूसराय ने 170 रन से बड़ी जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय ने 20ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन बनाए। उपकप्तान जयंत गौतम ने 46 गेंद में 96 रन बनाएं और कप्तान लेका ने 38 गेंद में 75 रन बनाए। कैमूर की तरफ से भोलू और अभिषेक ने दो-दो विकेट लिए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना पाई।
बेगूसराय की ओर से हर्ष ने 2 विकेट और जयंत गौतम ने 1 विकेट लिए। बेगूसराय ने 170 रन से जीत दर्ज कर लिया।
शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए उप कप्तान जयंत गौतम को अनुपम मिष्ठान भंडार के प्रोपराइटर रुपेश जी और कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी पन्ना दा के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
औरंगाबाद और अरवल के बीच खेला गया दूसरा मैच।
टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए औरंगाबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 220 रन बनाया। औरंगाबाद की ओर से रवि शंकर ने 50 गेंद में 91 रन बनाए वही विकास ने 30 गेंद पर 62 रन बनाए।
अरवल की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी सुजीत का रहा। जिन्होंने चार ओवर में तीस रन देकर 1 विकेट लिए ।
लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी अरवल की टीम 13.1 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई।अरवल की ओर से लोकेश 18, गौतम 14 रन बनाए । औरंगाबाद ने 146 रन से मैच जीत लिया।
औरंगाबाद की ओर से सौरभ ने 4 विकेट और बदल ने अपने टीम के लिए 3 विकेट लिए।
शानदार बल्लेबाजी के लिए रविशंकर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 का दसवां दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय दशकों से रहा गुलज़ार
पूरे मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक रहे मौजूद। बेगूसराय की जीत को लेकर तालियां बजाकर और झूम कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते दिखे दर्शक।
क्वार्टर फाइनल का मुकाबला और मेजबान टीम बेगूसराय का मैच होने के कारण अच्छी खासी संख्या में दर्शक पहुंचे गांधी स्टेडियम बेगूसराय.
कल होगा सेमीफाइनल।
बेगूसराय ,औरंगाबाद,नवादा और गया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
4 को होगा फाइनल का महा मुकाबला।
उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
पूरे बिहार की 38 जिले की टीम भाग ले रही थी। गांधी स्टेडियम बेगूसराय में हुआ आज का दोनों मैच।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे।
इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है ।