पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाली वीनू मांकड़ अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। आकाश राज को टीम की कमान सौंपी गई जबकि पीयूष कुमार सिंह उपकप्तान होंगे।
टीम इस प्रकार है-
पीयूष कुमार सिंह
शिवम कुमार
अंकुश राज
आकाश राज
अर्नव किशोर
मुन्ना कुमार
प्रकाश बाबू
अमोद यादव
अनुज राज
नवीन कुमार
बलजीत सिंह
शशांक उपाध्याय
सूरज कश्यप
परमजीत सिंह
सूरज राठौर
सुरक्षित
निशित कुमार
श्रवण निगिरोध
मलय राज
मयंक कुमार
अजय यादव