पटना, 19 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान किसे सौंपी गई है इसका जिक्र जारी सूचना में नहीं है। टीम की घोषणा पहले दो मैच के लिए की गई है।
1.विपिन सौरभ
2.साकिबुल गनी
3.राघवेंद्र प्रताप
4.सचिन कुमार सिंह
5.मंगल महरौर
6.बाबुल कुमार
7.हर्ष विक्रम
8.शिशिर साकेत
9.हिमांशु सिंह
10.मलय राज
11.आशुतोष अमन
12.आलोक कुमार
13.अभिजीत साकेत
14.श्रमण निग्रोध
15.वीर प्रताप

सपोर्टिंग स्टॉफ
- विकास कुमार – कोच
- संजय कुमार – सहायक। प्रशिक्षक
- गोपाल कुमार – एस एंड सी कोच
- हेमेंदु कुमार सिंह – फिजियोथेरेपिस्ट
- मोहम्मद तारिक इकबाल – प्रबंधक (बीसीए द्वारा नियुक्त)
जारी सूचना के अनुसार भागलपुर कैंप में भाग लेने वाले बीसीसीआई से पंजीकृत और अन्य सभी खिलाड़ी रिजर्व में हैं
खबर अपडेट हो रही है
बिहार ग्रुप सी में है और इसके मुकाबले अहमदाबाद में खेले जायेंगे।
बिहार के मैचों के कार्यक्रम
23 नवंबर : बिहार बनाम दिल्ली
25 नवंबर : बिहार बनाम हरियाणा
27 नवंबर : बिहार बनाम जे एंड के
29 नवंबर : बिहार बनाम कर्नाटक
1 दिसंबर : बिहार बनाम उत्तराखंड
3 दिसंबर : बिहार बनाम मिजोरम
5 दिसंबर : बिहार बनाम चंडीगढ़


