पटना, 20 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के पहले दो मैचों के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। प्लेट ग्रुप के मुकाबले रांची में खेले जायेंगे। टीम की कमान सकीबुल गनी को सौंपी गई है जबकि वैभव सूर्यवंशी उपकप्तान होंगे।
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बिपिन सौरभ और आयुष लोहारुका संभालेंगे। चयन समिति ने कुल 15 खिलाड़ियों को पहले दो मैचों के लिए चुना है, जबकि शेष कैंप में शामिल खिलाड़ी स्टैंडबाय रहेंगे।
बिहार टीम
सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), पीयूष कुमार सिंह, मंगल महरौर, आयुष लोहारुका (विकेटकीपर), आकाश राज, सूरज कश्यप, सबीर खान, साबिर खान, बादल कनौजिया, हनी सिंह, हिमांशु तिवारी, हिमांशु सिंह, कुमार रजनीश।
सहयोगी स्टाफ
टीम के साथ सहयोगी स्टाफ के रूप में विनायक शामंत (कोच), संजय कुमार (सहायक कोच), हेमेंदु कुमार सिंह (फिजियोथेरेपिस्ट), गोपाल कुमार (एस एंड सी कोच) और नंदन कुमार सिंह (टीम मैनेजर) रहेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट, वेन्यू : रांची
24 दिसंबर : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश
26 दिसंबर : बिहार बनाम मणिपुर
29 दिसंबर : बिहार बनाम मेघालय
31 दिसंबर : बिहार बनाम नागालैंड
3 जनवरी : बिहार बनाम मिजोरम
पिछले सत्र में बिहार का प्रदर्शन
पिछले सीजन में बिहार एलीट के ग्रुप ई में खेला था। छह मैचों में बिहार को 1 में जीत मिली थी और पांच में हार। बैटिंग के टॉप-100 में बिहार का कोई खिलाड़ी नहीं था जबकि बॉलिंग में हिमांशु सिंह 72वें नंबर पर थे। हिमांशु सिंह ने कुल 8 विकेट चटकाये थे।