पटना, 19 नवंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान सकीबुल गणि को सौंपी गई है जबकि रणजी टीम के कप्तान वीर प्रताप सिंह को टीम में जगह नहीं दी गई है। टीम में जगह कोई नहीं मिली है इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। विपिन सौरभ टीम के उपप्तान होंगे। बिहार का मुकाबला राजकोट में खेला जायेगा।
टीम में प्रतीक कुमार और कुमार रजनीश को शामिल किया गया है। रणजी टीम के सदस्य बाबुल कुमार, अभिजीत साकेत, आकाश राज बाहर हैं।
टीम इस प्रकार है
सकीबुल गनी (कप्तान), विपिन सौरभ (उप कप्तान), आयुष लोहारिका, सरमन निग्रोध, कुमार रजनीश, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, वैभव सूर्यवंशी, राघवेंद्र प्रताप, प्रतीक कुमार, साकिब हुसैन, नवाज खान, परमजीत सिंह, मयंक चौधरी, आमोद यादव, अपूर्वा आनंद, मृत्युंजय कुमार सिंह और दानिश चौधरी।
बैटिंग कोच-प्रमोद कुमार,
बॉलिंग कोच-अशोक कुमार,
फिजियो: कुंदन कुमार
ट्रेनर: गोपाल कुमार
बिहार के मैच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार ग्रुप ए में है। ग्रुप ए में बिहार के साथ पंजाब, बंगाल, हैदराबाद, राजस्थान, मध्यप्रदेश,मिजोरम और मेघालय की टीमें हैं। पूल ए के मुकाबले राजकोट में खेले जायेंगे।
23 नवंबर : बिहार बनाम राजस्थान
25 नवंबर : बिहार बनाम पंजाब
27 नवंबर : बिहार बनाम मेघालय
29 नवंबर : बिहार बनाम हैदराबाद
1 दिसंबर : बिहार बनाम मिजोरम
3 दिसंबर : बिहार बनाम बंगाल
5 दिसंबर : बिहार बनाम मध्यप्रदेश