पटना, 12 फरवरी। पटना में आगामी 16 जनवरी से आयोजित होने वाली 67वीं एसजीएफआई अंडर-17 पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने दी।
टीम इस प्रकार है-राहुल यादव (सारण), गुड्डू यादव (सारण), रवि रंजन कुमार (औरंगाबाद), दीपक कुमार (औरंगाबाद), हर्ष कुमार (नवादा),विक्रम कुमार (नवादा), अयांश अवि (पटना), सूर्यांश तिवारी (भभुआ), गौतम कुमार (अरवल), कृष कुमार (अररिया), त्रिभूवन कुमार (पश्चिम चंपारण), उत्कर्ष आनंद (खगड़िया), अमन आफरीदी (बक्सर), सोनल सिंह राजपूत (औरंगाबाद), पृथ्वी राज (बेगूसराय), आदित्य राज (बेगूसराय)। कोच-रवींद्र मोहन, मैनेजर-महावीर कुमार सिंह।


इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय मौजूद रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य व पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत रहेंगे। उद्घाटन समारोह 16 जनवरी को स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से होगा।


