पटना। शानिवार (3 अप्रैल) से लखनऊ में शुरू होने जा रही दो दिवसीय 10 वीं फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है।
उपर्युक्त टीम की घोषणा न्यू बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस संघ,बिहार के संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि टीम में उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिन्होंने पिछले दिनों (नालंदा) में संपन्न हुई राज्य प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के संचालन हेतु बिहार के दो जज विजय कुमार एवं श्रीकृष्णा कांत कुंवर को फेडरेशन ने बुलाया है। बिहार टीम कल लखनऊ के लिए रवाना होगी।
श्री कुमार के अनुसार टीम के सदस्यों के नाम इस प्रकार है :- कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, निलेश कुमार ( सभी पटना), रौनक कुमार ( सारण), सौरभ कुमार (नालंदा), कोच -आदित्य कुमार।