उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में गोरखपुर में 8 से 11 सितंबर तक आयोजित ईस्ट जोन इंटर स्टेट सीनियर और जूनियर मिक्स टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम के घोषणा कर दी गई है। टीम की घोषणा करते हुए बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जयसवाल ने बताया कि सीनियर पुरुष टीम में दो सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में चैंपियन रहे पटना के तबरेज, समस्तीपुर के आकाश ठाकुर, वैशाली के सिदार्थ भूषण, जहानाबाद के अंबुज प्रकाश और पूर्णिया के समीर राज शामिल है।
वहीं महिला टीम में राज्य सीनियर रैंकिंग की तीन खिताब जीतने वाली पूर्णिया की सलोनी कुमारी, बक्सर की आकांक्षा पांडे, पटना की विभा कुमारी और सिमरन सिंह शामिल हैं। जबकि जूनियर इवेंट के बालक टीम में मुजफ्फरपुर के मो. तनवीर, अमृत राज, पटना के सक्षम वत्स और रणवीर सिंह, मुंगेर के पराग सिंह शामिल है वहीं बालिका टीम में पूर्णिया की सलोनी कुमारी, पटना की सारा कौसर और श्रीजा, भागलपुर की सानवी आनंद और कैमूर की फिज़ा हसन शामिल हैं।
टीम के कोच होंगे मुजफ्फरपुर के एन.आई.एस नीरज कुमार जबकि टीम मैनेजर होंगे पटना के प्रेम कुमार एवं सहायक टीम मैनेजर होंगे मधुबनी के अभिषेक कुमार।
टीम के घोषणा से पहले मुजफ्फरपुर में ही संभावित खिलड़ियों का गहन प्रशिक्षण एवं अभ्यास कैंप 26 अगस्त से 5 सितंबर तक लगाया गया था जिसके बाद टीम सलेक्शन की प्रक्रिया पूरी की गई।