पटना, 2 नवंबर। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (Board of Control for Cricket in India) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान मोहम्मद आलम को सौंपी गई है। बिहार का पहला मैच बारपेटा (असम) में 6 से 9 नवंबर तक खेला जायेगा। वासुदेव प्रसाद सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। सभी सपोर्ट स्टाफ वीनू मांकड़ ट्रॉफी की तरह ही रहेंगे। कैंप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को स्टैंडबाय खिलाड़ी माना जाएगा।
टीम इस प्रकार है
मोहम्मद आलम – (कप्तान)
आदित्य सिन्हा
गौतम कुमार
पृथ्वी राज
अनुभव सिंह
पार्थ
मोहम्मद तौफीक (विकेट कीपर)
आयुष राज (विकेट कीपर)
वासुदेव प्रसाद सिंह (उप कप्तान)
कुमार तेजस्वी यादव
अभिषेक कुमार
सत्यम कुमार
सुमन कुमार
बादल कुमार
अगस्त्या
नितेश गुल्ली
आदित्य राज
सूर्यम राज
शाश्वत गिरी
आयुष कुमार सिंह
दीपेश कुमार गुप्ता
बिहार का मैच
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट में बिहार पूल ई में अपना मुकाबला खेलेगा। इस पूल में केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, बिहार और झारखंड है।
6 नवंबर : बिहार बनाम मेजबान असम
13 नवंबर : बिहार बनाम मेजबान केरल
20 नवंबर : मेजबान बिहार बनाम झारखंड
28 नवंबर : मेजबान बिहार बनाम राजस्थान
6 दिसंबर : बिहार बनाम मेजबान महाराष्ट्र