पटना, 31 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में जारी चतुर्थ बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें पटना, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किए।
बालक अंडर-19 वर्ग में पटना के कुमार हर्षित ने फाइनल में मुजफ्फरपुर के कवीश साहू को 3-1 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाइनल में कवीश साहू ने पटना के भविष्य सिंह को 3-0 से और कुमार हर्षित ने एकलव्य शर्मा को 3-0 से हराया।
इसे भी पढ़ें : न्यायालय ने हॉकी बिहार की मान्यता बहाल की
अंडर-13 बालक वर्ग में पटना के आयुष मिश्रा ने रोमांचक मुकाबले में सहारसा के हिमांशु कुमार को 3-2 से हराकर विजेता बने। सेमीफाइनल में आयुष ने मधेपुरा के नमन गुप्ता को 3-0 और हिमांशु ने मेहुल गुहा को 3-0 से हराया।
अंडर-11 बालक वर्ग में मधेपुरा के उत्कर्ष रीगन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पटना के शिवम कुमार को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उत्कर्ष ने एमडी अर्श इमाम (पटना) को 3-0 और शिवम ने मनन गुप्ता (मधेपुरा) को 3-2 से हराया।
इसे भी पढ़ें : Australia vs India 2nd T20I : दूसरे वनडे भारत चार विकेट से हारा
बालिका अंडर-11 वर्ग में मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना की राजवी सिन्हा को 3-0 से हराकर चैंपियन बनीं। सेमीफाइनल में नीलांजना ने वेदिका जैन (पटना) को 3-0 और राजवी ने सनाया सिंह (पटना) को 3-0 से हराया।
 
			        