पटना, 25 नवंबर। चंडीगढ़ के सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वीमेंस अंडर-23 टी20 ट्रॉफी एलीट के मुकाबले में मध्यप्रदेश ने एकतरफा खेल दिखाते हुए बिहार को 9 विकेट से हराया। मैच की शुरुआत बिहार के पक्ष में टॉस जीतने से हुई, लेकिन टीम अपनी बल्लेबाज़ी को मजबूत आधार नहीं दे सकी और निर्धारित 20 ओवर में केवल 72 रन ही बना पाई। मध्यप्रदेश ने इस छोटे लक्ष्य को महज 9.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। बिहार की यह लगातार दूसरी हार है जबकि मध्यप्रदेश की पहली जीत है।
बिहार की लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी—20 ओवर में केवल 72 रन
टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला बिहार की कप्तान वैदेही यादव ने किया, लेकिन यह निर्णय टीम के पक्ष में जाता नहीं दिखा। शुरुआती ओवर से ही बल्लेबाज़ दबाव में नजर आए और विकेट लगातार गिरते रहे।
बिहार की प्रमुख बल्लेबाज़ी प्रदर्शन:
निक्की कुमारी (WK) – 18 रन (29 गेंद, 1 चौका)
यशिता सिंह – 11 रन (15 गेंद)
कप्तान वैदेही यादव – 7 रन (8 गेंद)
बाकी बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक भी नहीं पहुँचे। बिहार के बल्लेबाज़ों का कोई भी साझेदारी लंबी नहीं चली। सबसे बड़ी साझेदारी 22 रन की थी, जो यशिता सिंह और निक्की कुमारी के बीच बनी।
मध्यप्रदेश की शानदार गेंदबाज़ी:
मध्यप्रदेश की गेंदबाज़ों ने बेहद अनुशासित और धारदार गेंदबाज़ी करते हुए बिहार की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह दबोच लिया।
आयुषी शुक्ला – 4 ओवर, 15 रन, 3 विकेट
संस्कृति गुप्ता – 3 ओवर, 1 मेडन, 3 रन, 2 विकेट
शुचि उपाध्याय – 4 ओवर, 16 रन, 2 विकेट
वैष्णवी शर्मा – 1 विकेट
संस्कृति गुप्ता की किफायती गेंदबाज़ी सबसे खास रही, जिन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और एक मेडन ओवर भी डाला।
लक्ष्य का पीछा-आयुषी और अनुष्का का तूफानी प्रदर्शन
73 रनों का लक्ष्य मध्यप्रदेश के लिए बेहद आसान था। हालांकि दूसरी ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा, जब कनीष्का ठाकुर (6) वैदेही यादव की गेंद पर कैच आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद आयुषी शुक्ला और अनुष्का शर्मा ने बिहार के गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया।
मध्यप्रदेश की बल्लेबाज़ी की प्रमुख झलकियाँ:
आयुषी शुक्ला – 32 रन (24 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के)*
अनुष्का शर्मा – 37 रन (23 गेंद, 7 चौके)*
दोनों के बीच 66 रन की नाबाद साझेदारी
दोनों बल्लेबाज़ों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। अनुष्का के चौके और आयुषी के छक्के देखकर मैदान में दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
बिहार की गेंदबाज़ी
बिहार की गेंदबाज़ी भी प्रभावी नहीं रही। कोई भी गेंदबाज़ विपक्षी बल्लेबाज़ों को रोकने में सफल नहीं हो सका।
वैदेही यादव – 2 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट
बाकी सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए
मैच का सारांश
टूर्नामेंट: विमेंस अंडर-23 टी20 ट्रॉफी एलिट
मैच: बिहार बनाम मध्यप्रदेश
स्थान: सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़
टॉस: बिहार ने जीता और बल्लेबाज़ी चुनी
बिहार: 72/9 (20 ओवर)
मध्यप्रदेश: 76/1 (9.3 ओवर)
परिणाम: मध्यप्रदेश 9 विकेट से विजयी