पटना, 30 सितंबर। पटना जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 4 से 8 अक्टूबर तक हंड्रेड बिहार सब-जूनियर (अंडर-13, 15 और 17) स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 का आयोजन पटना के राजवंशीनगर स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल पर किया जाएगा। आठ अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग मैच 4 अक्टूबर सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। इसकी जानकारी बिहार बैडमिंटन संघ के मानद सचिव केएन जायसवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के मुख्य मुकाबले बालक वर्ग के 4 से 8 अक्टूबर तक और बालिका वर्ग के 5 से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। प्रतिभागी खिलाड़ियों को 4 अक्टूबर की दोपहर तक रिपोर्टिंग करनी होगी। प्रतियोगिता में अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग में सिंगल्स व डबल्स के मुकाबले होंगे।
खिलाड़ियों को बीएआई के कपड़ों के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय अंडर-13, 15 और 17 बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 (गया/भुवनेश्वर) के लिए बिहार टीम का चयन होगा। टूर्नामेंट में ली-निंग शटल कॉक का उपयोग होगा। प्रत्येक वर्ग के लिए विजेता प्रतिभागियों को रुपए 10,000 नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पटना जिला बैडमिंटन संघ के कुमार संदीप को आयोजन सचिव बनाया गया है।