22 C
Patna
Thursday, November 14, 2024

Bihar State Youth Football League : किसी मैच में गोलों की बरसात, कहीं रहा सूखा

पटना, 24 मई। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित बिहार स्टेट यूथ फुटबॉल लीग में शुक्रवार को खेले गए मैचों में कहीं गोलों की बरसात हुई तो कहीं सुखा रहा। अंडर-17 व अंडर-15 दोनों वर्गों में बीएसएसए और पीएसएफए ने जीत हासिल की।

अंडर-17

एफएसएसए बनाम यूराशिया मैच 0-0 से ड्रॉ
स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में एफएसएसए और यूराशिया के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 की बराबरी पर छूटा। इस मैच में एफएसएसए के सरोज मुर्म को पीला कार्ड दिखाया गया।

बीएसएसए ने आरडीपीएस को 7-0 से हराया
शाम में खेले गए दूसरे मैच में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आरडीपीएस को 7-0 से हराया। इस विजय में रिशांक राज (14वें और 23वें मिनट), विजयन कुमार (34वें और 70वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे। गोविंद कुमार (17वें मिनट), सोकेश कुमार (35वें मिनट) और अनुराग कुमार (56वें मिनट) ने 1-1 गोल दागे। बीएसएसए के विजयन कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।

पीएफसी ने रेड हिट को दी मात
सुबह के सत्र में खेले गए पहले मैच में पीएफसी ने रेड हिट को 2-1 से हराया। पीएफसी की ओर से रितिक कुमार ने 42वें और 65वें मिनट में सुजल कुमार ने गोल किया। रेड हिट की ओर से शिवा कुमार ने 14वें मिनट में गोल दागे। पीएफसी के मोहम्मद मोजामिल को पीला कार्ड दिखाया गया।
 
पीएसएफए ने एआरएमएफए को 1-0 से दी मात
सुबह के सत्र में खेले गए दूसरे मैच में पीएसएफए ने एआरएमएफए को 1-0 से हराया। साहिल अंसारी ने गोल किया। इस मैच में पीएसएफए के रवि प्रकाश और कृष कुमार और एआरएमएफए के थॉमस सोरेन को पीला कार्ड दिखाया गया। जबकि पीएसएफए के रोहित कुमार को 52वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया।
 
इंपीरियल ने ईयूएफसी को दी मात
शाम के सत्र के आखिरी मैच में इंपीरियल ने ईयूएफसी को 1-0 से हराया। इंपीरियल के रोहन कुमार और अंकित कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।

अंडर-15

विशाल यूनाइटेड जीता
मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विशाल यूनाइटेड ने आरडीपीएस को 4-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से आदित्य कुमार (32वें मिनट), आदर्श शिवम (48वें मिनट), प्रमोद दया (57वें मिनट) और लक्की राय (59वें मिनट) ने 1-1 गोल दागे। विजेता टीम के आदर्श शिवम को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के रेफरी मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अजय उरांव और अभय कुमार थे।

पीएसएफए ने आरडीपीएस को 4-0 से दी मात
सुबह के सत्र के पहले मैच में पीएसएफए ने आरडीपीएस को 4-0 से हराया। पीएसएफए की ओर से साजिद (22वें और 50वें मिनट) और सुजियन (24वें व 35वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे। इस मैच के रेफरी रजी अहमद, मनीष कुमार, संतोष कुमार और रौशन कुमार गुप्ता थे।

मुकाबला ड्रॉ पर छूटा
पीएसएफए और एआरएमएफए के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 की बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों की ओर से गोल करने के कई प्रयास किये गए पर सफलता हाथ नहीं लगी। मैच के रेफरी संतोष कुमार, रौशन गुप्ता, मनीष कुमार और मिथिलेश कुमार थे।

बीसीएसए ने अल्फा को हराया
दिन के दूसरे मैच में बीएसएसए ने अल्फा स्पोट्र्स को 4-2 से हराया। बीएसएसए की ओर से आलोक कुमार (चौथे मिनट और 35वें मिनट ने दो गोल दागे। रितेश कुमार (30वें मिनट) और आयुष कुमार (33वें मिनट) ने 1-1 गोल किया। अल्फा की ओर से लाल सिंह पूर्ति ने 10वें और सोमय सोरेन (24वें मिनट) में गोल किया। इस मैच में मुख्य निर्णायक अभय कुमार ने राज करण कुमार व आलोक कुमार (बीएसएसए) और प्रशांत कुमार (अल्फा) को पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के सहायक रेफरी अभिषेक कुमार और अजय उरांव थे। रौशन गुप्ता चौथे रेफरी थे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights