पटना। आज से प्रारंभ हुई ब्रजदेव प्रसाद राय स्मृति 68वीं बिहार राज्य अंतर जिला टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के कैडेट बालक एकल में प्रियांशु दास, पुष्कर वर्मा, आकाश, शिवम राय सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं।
बिहार टेबुल टेनिस संघ के तत्वावधान में बिहार यंग मेंस इंस्टिट्यूट अशोक राजपथ में आयोजित चार दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व सहायक महाप्रबंधक नरेश चंद्र माथुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और टेबुल टेनिस खेल कर किया। समारोह में आए सभी का स्वागत आयोजन सचिव तरुण कुमार ने किया।
सबों के प्रति धन्यवाद व्यक्त पटना जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव दिलीप कुमार गांधी ने किया। समारोह की अध्यक्षता बिहार टेबुल टेनिस संघ के सचिव मुकेश राय ने की। मौके पर पूर्व चैंपियन राहुल दास, चुलबुल दास, सोमनाथ राय इत्यादि मौजूद थे। इस चैंपियनशिप में मधेपुरा, कटिहार,समस्तीपुर, रोहतास,गया, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, सुपौल, सहरसा, किशनगंज, पूर्णियां इत्यादि के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कैडेट बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रियांशु दास ने मशीर जावेद को 11-8, 11-2, 11-8, पुष्कर वर्मा ने मुजफ्फर जावेद को 11-4, 11-2, 11-5, आकाश ने स्वराज को 11-5, 11-7, 11-3 और शिवम राय ने दिव्य दर्श को 10-12, 11-9, 10-12, 11-8, 11-6 से हराया।