पटना। 68वीं बिहार राज्य अंतर जिला व ओपन टेबुल टेनिस चैंपियनशिप आगामी 7 से 10 अक्टूबर तक बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट अशोक राजपथ में आयोजित होगी। यह जानकारी बिहार टेबुल टेनिस सनघ के सचिव मुकेश राय ने दी।
उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय चैंपियनशिप में राज्य संघ से मान्यता प्राप्त सभी जिला संघ के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप की सफलता हेतू राष्ट्रीय खिलाड़ी तरुण कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है।
आयोजन सचिव तरुण कुमार के अनुसार इस चैंपियनशिप में टीम इवेंट के अलावा पुरुष, महिला, जूनियर, सबजूनियर व कैडेट में बालक व बालिका वर्ग में एकल व बालिका वर्ग में एकल व युगल मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा युवा बालक व बालिका वर्ग में एकल मुकाबले भी होंगे।
बीटीटीए सचिव मुकेश राय ने कहा कि सभी मेहमान खिलाड़ियों को आयोजन स्थल के एक किलोमीटर के अंदर ही ठहराने की व्यवस्था की जायेगी। भाग लेने की अंतिम तिथि पांच नवंबर निर्धारित की गई है। सभी प्रविष्टि आयोजन सचिव तरुण कुमार के पास अंतिम तिथि के पूर्व पहुंच जानी चाहिए।