मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी किड्स ने डिस्टिक क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 को 5 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ने 23 ओवर में 109 रन बनाये। रवि रोशन ने 43 और अयान ने 27 रन बनाए।
बिहार स्टेट T-20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के तरफ से आदित्य राज ने चार अमित सैनी ने दो एवं हार्दिक ने दो विकेट लिए।
जवाब में बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी ने 14 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत के लिए 110 बना लिए जिसमें आदित्य राज ने 40 हार्दिक में 17 एवं प्रिंस ने 17 रन बनाए।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी अंडर-14 की तरफ से एकमात्र गेंदबाज किशन ही 3 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे।
आज का मैन ऑफ द मैच बिहार स्टेट T20 क्रिकेट एकेडमी किड्स के आदित्य राज को दिया गया।
कल का मैच : दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी बनाम क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर अंडर 14




