बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में आगामी 21 से 22 जून 2023 तक बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम मधेपुरा में 21वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जायेगा।
इस बात की जानकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने दी। कुमार विजय ने बताया कि मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार की देखरेख में सारी तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता का संयोजक दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक उपाध्यक्ष किशोर कुमार को बनाया गया है।
भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र 1 जनवरी 2008 के बाद होगी तथा वजन 55 किलोग्राम निर्धारित की गई है। बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभी पंजीकृत जिला इकाई के सचिव से आग्रह है कि अपने-अपने टीमों को 20 जून के संध्या 4:00 बजे तक आयोजन स्थल पर जरूर भेज दें। इसी प्रतियोगिता के आधार पर बिहार बालिका टीम का गठन होगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
कुमार विजय ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार टीम के गठन के लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक प्रो कबड्डी लीग के अंतरराष्ट्रीय अंपायर राणा रंजीत सिंह होंगे। चयन समिति के सदस्य एनआईएस प्रशिक्षक भावेश कुमार, एनआईएस प्रशिक्षक अभिनव कुमार सिंह, एनआईएस प्रशिक्षक चांदनी कुमारी एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शमा परवीन होंगी।




